Nishan Publication

निजीकरण के विरोध में विद्युतकर्मियों ने भरी हुंकार।

सीतापुर। जिले के विद्युतकर्मी सोमवार को हड़ताल पर चले गए। वे सभी निजी करण का विरोध कर रहे थे। हालांकि इस दौरान प्रशासन ने बिजली आपूर्ति की जिम्मेदारी संभाल रखी थी। जिले के 50 पावर स्टेशन के अधिकारी व 350 कर्मचारी हड़ताल पर चले गए है। इनमें एक अधीक्षण अभियंता, 4 अधिशासी अभियंता, 8 एसडीओ 32 जेई कर्मचारियों समेत हड़ताल पर हैं। अधीक्षण अभियंता सीपी यादव व आनंद प्रकाश वर्मा ने कहा कि वे सभी निजीकरण के विरोध में हैं। सरकार को दिक्कतों को समझना चाहिए और बिजली कर्मचारियों के साथ न्याय करना चाहिए।
वहीं अधिशासी अधिकारी प्रथम ए के श्रीवास्तव ने कहा कि बिजली विभाग का निजीकरण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निजीकरण से बिजली महंगी हो जाएगी जिससे आम जनता और किसानों को बहुत दिक्कत होगी। एसडीओ शुभम सिंह ने कहा कि निजीकरण सभी कर्मचारियों के हितों का उल्लंघन करता है इससे बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों का भविष्य असुरक्षित हो जायेगा। इधर डीएम विशाल भारद्वाज ने बताया कि उन्होंने बिजली आपूर्ति के लिए सारे इंतजाम कर लिए हैं। उपभोक्ताओं को दिक्कतें न हों, इसका ध्यान रखा जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post